गम्हरिया में पानी की घोर किल्लत, वार्ड नं-05 के लोगों ने उपायुक्त से लगाई घर-घर जलापूर्ति की गुहार
एक ओर जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी दावा कर रहे हैं कि गर्मी के मौसम में किसी भी ग्रामीण या किसान को पानी की कोई किल्लत नहीं होगी वहीं दूसरी ओर आम जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है।

सरायकेला-खरसावां : जिले के गम्हरिया प्रखंड में भीषण गर्मी के बीच पानी की गंभीर समस्या लगातार गहराती जा रही है। एक ओर जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी दावा कर रहे हैं कि गर्मी के मौसम में किसी भी ग्रामीण या किसान को पानी की कोई किल्लत नहीं होगी वहीं दूसरी ओर आम जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गम्हरिया के आदर्श नगर वार्ड नं-05 के दर्जनों स्थानीय निवासी उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के जनता दरबार पहुंचे और जल संकट से निजात दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नं-05 में 15 अगस्त 2024 को एचवाईडीटी सह डिप बोरिंग योजना का शिलान्यास किया गया था लेकिन गर्मी शुरू होते ही इलाके के अधिकतर बोरिंग सूख चुके हैं। ऐसे में जलापूर्ति की एकमात्र व्यवस्था नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे पानी के टैंकर नाकाफी साबित हो रही है। इससे मुहल्लेवासियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि डिप बोरिंग के माध्यम से घर-घर पाइपलाइन से पानी उपलब्ध कराया जाए, और जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता तब तक मोहल्ले में पाइप जोड़ने की अस्थायी अनुमति प्रदान की जाए जिससे जल संकट से कुछ राहत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में अभय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, श्याम कुमार, कौशल किशोर, मनोज कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, मुकेश कुमार समेत कई लोग शामिल थे। जनता ने आग्रह किया कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा की आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर समय रहते इस पर ठोस पहल नहीं हुई तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।