ग्रामीण इलाके में पेयजल को ले मचा हाहाकार, सुबह से ही हैंडपंप में लग रही कतार
गांव में एक मात्र चापानल है

हिरणपुर । जनप्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा पेयजल को लेकर कई बार बैठकों का दौर करने के बाबजूद सुदूर क्षेत्रो के लोग पेयजल के लिए दो चार होना पर रहा है। जहां लोग पानी के लिए रात रात भर रतजगा कर रहे है। डांगापाड़ा पंचायत अंतर्गत कालाझोर विरतोला में करीब 35 परिवार आदिवासियों की है। ड्राई जोन रहने के कारण वर्षो से इस क्षेत्र में पानी की विषम समस्या रहते आया है। गांव में एक मात्र चापानल है। जिसमे काफी कम मात्रा में पानी निकलती है। इसको लेकर ग्रामीण गांव से कुछ दूरी पर स्थित झरने का सहारा लेते आ रहा है। पानी की समस्याओं से जूझते हुए लोग रात को ही चापानल की पानी भरना पड़ रहा है। ग्रामीण चांद मुर्मू , अमीन सोरेन , लखीराम मुर्मू आदि ने बताया कि गांव में वर्षो से पानी की समस्या है। काफी दूरी तय कर झरने का पानी लाते है। उधर जगतपुर , नारायनडीह , पाडेरकोला , आसनजोला आदि गांवों में भी पेयजल की विकट स्थिति बनी हुई है। बीते वर्ष कालाझोर माझिटोला , आसनजोला , बस्तादिह में विभागीय रूप से डीप बोरिंग किये जाने से लोगो को काफी राहत मिली है।