ताज़ा-ख़बर

पांकी के माड़न में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चली गोली

रिपोर्ट: Ashwini kumar 94 दिन पहलेझारखण्ड

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई व मामले की जानकारी तत्काल पांकी थाना पुलिस को दी गई।

पांकी के माड़न में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चली गोली

पांकी, पलामू : पांकी प्रखंड के माड़न गांव में बुधवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट एवं गोली चलने की घटना सामने आई है जिसमें एक 15 वर्षीय किशोर को गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर माड़न गांव निवासी एक पक्ष के वासुदेव राम एवं दूसरे पक्ष के राजकुमार राम के बीच जमीन विवाद चल रहा था इसी बीच अचानक गोली चलने लगी जिसमें विवादित स्थल के समीप खड़े माड़न गांव निवासी अल्ताफ अंसारी के पुत्र हयातुल अंसारी उम्र लगभग 15 वर्ष को बाएं पैर में लग गई, घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई व मामले की जानकारी तत्काल पांकी थाना पुलिस को दी गई।

मामले की जानकारी होने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने गंभीर रूप से घायल हयातुल अंसारी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां मौके एवं मौजूद चिकित्सक डॉ शिव शंकर मुर्मू ने गंभीर रूप से घायल किशोर का प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज हेतु मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया, घटना के बाद एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल वासुदेव राम का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है ग्रामीणों ने तत्काल दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया की रास्ते को लेकर जमीन विवाद में गोली चलने की घटना हुई है ग्रामीणों की माने तो लगभग पांच राउंड फायरिंग हुई है जिसमें एक बच्चे को गोली लगी है पुलिस मामले की जांच कर रही है व इस मामले में अभी तक गोली चलाकर बाइक सवार भाग रहे दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.