ताज़ा-ख़बर

सूर्या हासंदा एनकाउंटर और रिम्स टू प्रकरण को ले सभी प्रखंडों में 11 को होगा आक्रोश प्रदर्शन: भाजपा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार10 दिन पहलेझारखण्ड

नगड़ी के आदिवासी किसानों से जबरन जमीन लेने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अपनी आवाज उठाती रही है।

सूर्या हासंदा एनकाउंटर और रिम्स टू प्रकरण को ले  सभी प्रखंडों में 11 को  होगा आक्रोश प्रदर्शन: भाजपा

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में कोर टीम की बैठक प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी के आवास पर सोमवार को हुई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि राजनेता व समाजसेवी सुर्यनारायण हांसदा एनकाउंटर एवं रिम्स टू निर्माण में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाजपा पाकुड़ जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 11 सितंबर को आक्रोश प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिस प्रकार एक साजिश के तहत सूर्या हांसदा की हत्या की गई यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रहार है सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या और रिम्स-2 परियोजना के लिए नगड़ी के आदिवासी किसानों से जबरन जमीन लेने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अपनी आवाज उठाती रही है। इस बैठक में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल, सपन कुमार दुबे, पवन भगत शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.