डी ए वी में 28 दीप जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम में हुए इस निर्मम हमले ने देश के नागरिक को झकझोर दिया है।

पाकुड़. स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित किया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा 28 सैलानियों की बर्बरता पूर्वक हत्या के विरोध में विद्यालय प्राचार्य, कर्मचारी एवं छात्रगणों ने शांति मार्च का आयोजन किया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं के शांति हेतु प्रार्थना किया। तत्पश्चात बच्चों ने 28 दीप जलाकर सभी मृत आत्माओं को श्रंद्धाजलि दी एवं शहीदों को नमन किया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने आतंकवाद की इस क्रूरता की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि बच्चों का यह कदम आतंकवाद के खिलाफ श्रद्धांजलि नहीं बल्कि हमारी एकजुटता और मानवीय मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पहलगाम में हुए इस निर्मम हमले ने देश के नागरिक को झकझोर दिया है। यह हमला सिर्फ कुछ व्यक्तियों पर नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे साझा जीवन मूल्यों और शांति की हमारी परंपरा पर हमला है।