ताज़ा-ख़बर

मेरे पति से मिल लें तब बोलें मेरे पति को बदनाम करने वाले, मरण सैया पर लेटे अभिषेक हाजरा की पत्नी नित्या हाजरा का छलका दर्द

रिपोर्ट: MANISH 12 घंटे पहलेझारखण्ड

गम्हरिया राशन गोदाम में गंभीर रूप से झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा और ट्रांसपोर्टर राजू सेनापति की स्थिति गंभीर

मेरे पति से मिल लें तब बोलें मेरे पति को बदनाम करने वाले, मरण सैया पर लेटे अभिषेक हाजरा की पत्नी नित्या हाजरा का छलका दर्द

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी राशन गोदाम में मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में गोदाम के एजीएम अभिषेक हाजरा और ट्रांसपोर्टर राजू सेनापति गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। आग इतनी भयावह थी कि पूरा खाद्यान्न स्टॉक, दस्तावेज़ और उपकरण जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं हालांकि आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। इस बीच अस्पताल में मौजूद अभिषेक हाजरा की पत्नी नित्या हाजरा ने भावुक होकर कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। कुछ नेता मेरे पति की गंभीर स्थिति पर बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल नहीं आया। अगर मेरे पति दोषी हैं तो जांच हो लेकिन जो लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं उनके बयानों की भी जांच होनी चाहिए। रोते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो उनकी बद्दुआ उन सभी को लगेगी जो इस दर्द की घड़ी में राजनीति कर रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़ें.