दुलमीडांगा गांव में सिंघा बेसरा के घर मे आग लग जाने से हजारो की क्षति
खपरैल के घर मे अचानक आग लग जाने से कोहराम मच गया।

दुलमीडांगा गांव में सिंघा बेसरा के घर मे आग लग जाने से हजारो की क्षति
हिरणपुर : हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के दुलमीडांगा गांव में शनिवार को सिंघा बेसरा के घर मे आग लग जाने से हजारो की क्षति हो गई। खपरैल के घर मे अचानक आग लग जाने से कोहराम मच गया।
आग काफी तेजी से फैलने लगा था। इस बीच ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग में काबू में पाया गया , पर इसके पहले घर मे रखे लगभग पांच क्विंटल गेंहू व सात क्विंटल धान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वही घर भी बुरी तरह जल गया।
इन्हें भी पढ़ें.