आदित्यपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत में
पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से इन तीनों मामलों में सफलता मिली है।

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावाँ जिले की पुलिस ने सोमवार को तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये गिरफ्तारियां आदित्यपुर और गम्हरिया थाना क्षेत्रों में हुईं।
छिनतई कांड में आरोपी पवन गोराई गिरफ्तार
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 114/25 (धारा- 304/3(5) बीएनएस) के तहत अभियुक्त पवन गोराई (25), पिता- सुख रंजन गोराई, निवासी- सालडीह बस्ती, को गिरफ्तार किया गया। पवन ने वादिनी का मोबाइल छीनने के बाद उसे वापस करने के एवज में 8000 रुपये की मांग की थी। जब वह आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में पैसे लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रंगे हाथ मोबाइल और चार चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मोटरसाइकिल चोरी में चन्दन सिंह पकड़ा गया
आदित्यपुर थाना कांड संख्या 115/25 (धारा-303(2) बीएनएस) में चोरी गई बाइक (संख्या-जेएच05बीएम5315) के साथ चन्दन सिंह (25), पिता- चन्द्र शेखर सिंह, निवासी- आलजानीपुर, थाना- हसनपुर, जिला- सिवान (बिहार), वर्तमान पता- छोटा गम्हरिया, को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी को गम्हरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मर्डर केस में फ़रार चल रहे मोगली उर्फ धनंजय महतो की गिरफ्तारी
आदित्यपुर थाना कांड संख्या 303/24 (धारा-126(2)/109(1)/140(1)/109 बीएनएस) में वांछित और सदानंद बारीक हत्याकांड के प्रमुख अभियुक्त मोगली उर्फ धनंजय महतो (25), पिता- जवाहर लाल महतो, निवासी- आदित्यपुर रोड नं0-A, को पुलिस ने लंबे समय बाद धर दबोचा। आरोपी लंबे समय से फ़रार था। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से इन तीनों मामलों में सफलता मिली है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।