ताज़ा-ख़बर

पारा शिक्षक सहित तीन सुपारी किलर गिरफ्तार

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai15 घंटे पहलेझारखण्ड

पति से विवाद के बाद पारा शिक्षक ने उसकी हत्या की योजना बनाई। तीन अपराधियों को 40 हजार की सुपारी दी।

पारा शिक्षक सहित तीन सुपारी किलर गिरफ्तार

पलामू। पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग में पारा शिक्षक सत्यदेव विश्वकर्मा स्कूल की रसोइया से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। महिला ने इससे इनकार कर दिया और लगातार प्रेशर देने पर इसकी जानकारी पति को दी। पति से विवाद के बाद पारा शिक्षक ने उसकी हत्या की योजना बनाई। तीन अपराधियों को 40 हजार की सुपारी दी।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना से पहले कार्रवाई करते हुए पारा शिक्षक और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और दो चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों में राजवंश परहिया, राजू साव, मंटू कुमार परहिया और पारा शिक्षक सत्यदेव विश्वकर्मा शामिल हैं। पारा शिक्षक सिलदाग का रहने वाला है, जबकि सुपारी किलर कुंडौली के टोला खोंगा के रहने वाले हैं। पहले गोली मारने की योजना थी। गोली नहीं लगने पर चाकू से हत्या करने की योजना थी। राजवंश परहिया गोली मारने की तैयारी में था। वही राजू और मंटू चाकू से हत्या करने की तैयारी में थे।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार काे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पत्रकारों को बताया कि 29 नवंबर को गुप्त सूचना मिलने पर छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और हत्या की घटना से पहले पारा शिक्षक और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में राजवंश परहिया डकैती कांड में पहले भी जेल जा चुका है। पारा शिक्षक की उम्र 55 वर्ष है और उसके चार बेटा बेटी हैं। कुछ बच्चों की उसने शादी भी कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.