ताज़ा-ख़बर

कुम्भियातरी और चोरही चट्टान 08-08 रनो से हुई विजय,फुटबॉल मे बालिका की टीम ने चोरही चट्टान से विजय श्री हासिल किया

रिपोर्ट: Alok Sinha455 दिन पहलेखेल

फुटबॉल मे चोरही चट्टान और बेंदी के बीच बालिकाओं का मैच 20-20 मिनट का कराया गया। जिसमे निर्धारित समय पर कोई भी गोल किसी भी टीम ने नहीं दागा। बाद मे पेनाल्टी शूट के पांच -पांच राउंड मे चोरही चट्टान 02-01 से मैच को जीत लिया।

कुम्भियातरी और चोरही चट्टान 08-08 रनो से हुई विजय,फुटबॉल मे बालिका की टीम ने चोरही चट्टान से विजय श्री हासिल किया

झुमरी तिलैया :- समर्पण,भारतीय जल उत्थान परिषद और आरएमआई के संयुक्त तत्वाधान मे शुक्रवार को बेंदी मैदान मे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन कब्बडी का प्रतियोगिता बरसात की वजह से रद्द कर दिया गया। जबकि क्रिकेट मैच मे लड़को की टीम मे चोरही चट्टान और कुम्भियातरी के बीच मैच खेला गया।08-08 ओवर के इस मैच मे चोरही चट्टान की ओर से 07 विकेट खो कर 65 रन बनाया और विजय श्री का ख़िताब जीता। इस टीम की ओर से उदय कुमार ने 22 और सूरज कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। कुम्भियातरी की टीम 06 विकेट खो कर 57 रन ही बना पायी। दूसरा मैच कुम्भियातरी और बेंदी के बीच खेला गया।जिसमे टॉस जीतकर कुम्भियातरी बैटिंग पर उत्तरी और 59 रन बनाई, और विजय श्री का ख़िताब प्राप्त किया। टीम की ओर से सत्येंद्र कुमार ने 22 रन का योगदान दिया।06-06 ओवर के इस मैच मे बेंदी ने 51 रन ही बना पाई। अम्पायर की भूमिका राकेश सिंह ओर जितेंद्र अगेरी ने निभाई। वहीं फुटबॉल मे चोरही चट्टान और बेंदी के बीच बालिकाओं का मैच 20-20 मिनट का कराया गया। जिसमे निर्धारित समय पर कोई भी गोल किसी भी टीम ने नहीं दागा। बाद मे पेनाल्टी शूट के पांच -पांच राउंड मे चोरही चट्टान 02-01 से मैच को जीत लिया। चोरही चट्टान की ओर से द्रोपती कुमारी,करिश्मा कुमारी और बेंदी की ओर से काजल कुमारी ने गोल दागा। रेफरी की भूमिका सुनील अगेरी ने निभाई। मौक़े पर मुखिया दुलारी देवी,जदयु के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार,वजीर भुइयाँ,शिक्षक राजेश सिंह,चन्द्रिका सिंह,निलेश यादव,मनीष लहेरी,राजेश कुमार, श्रवण कुमारी,राहुल कुमारी,शिव कुमार आदि मुख्य रूप स्व उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.