ताज़ा-ख़बर

टाटा स्टील की तीन खदानों को मिला स्टार रेटिंग अवार्ड, नोआमुंडी आयरन माइंस को मिला 7-स्टार सम्मान

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

वैज्ञानिक और सतत खनन में उत्कृष्टता के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय ने किया सम्मानित

टाटा स्टील की तीन खदानों को मिला स्टार रेटिंग अवार्ड, नोआमुंडी आयरन माइंस को मिला 7-स्टार सम्मान

जमशेदपुर : जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन (झारखंड), जोड़ा ईस्ट आयरन माइन (ओडिशा) और खोंडबोंड आयरन एंड मैंगनीज माइन (ओडिशा) को भारत सरकार के खान मंत्रालय की ओर से प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील की नोआमुंडी खदान को 7-स्टार रेटिंग अवार्ड से नवाजा गया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की मात्र तीन खदानों में से एक है। उल्लेखनीय है कि 2016 में इस अवार्ड की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब किसी खदान को 7-स्टार रेटिंग दी गई है जो वैज्ञानिक और सतत खनन के क्षेत्र में असाधारण प्रयासों को दर्शाता है। नोआमुंडी खदान लगातार आठ वर्षों से 5-स्टार रेटिंग हासिल कर रही है। इसी समारोह में जोड़ा ईस्ट आयरन माइन को चौथी बार 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई जबकि खोंडबोंड आयरन एंड मैंगनीज माइन को पहली बार 5-स्टार रेटिंग अवार्ड मिला है। स्टार रेटिंग सिस्टम के तहत खान मंत्रालय खनन कार्यों का मूल्यांकन उनके संचालन की दक्षता, पर्यावरण प्रबंधन, सुरक्षा मानकों, समुदाय सहभागिता एवं सतत विकास आधारित उपायों के आधार पर करता है। समारोह में भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री ग. किशन रेड्डी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उपस्थित रहे। इस दौरान नोआमुंडी माइन की ओर से अतुल कुमार भटनागर, महाप्रबंधक (ओएमक्यू) और डी. विजयेंद्र, चीफ (नोआमुंडी) ने पुरस्कार ग्रहण किया। जोड़ा माइन की ओर से राजेश कुमार, चीफ (जोड़ा) तथा खोंडबोंड माइन की ओर से जी. वी. सत्यनारायण, चीफ (खोंडबोंड) और अवनीश कुमार, चीफ (प्लानिंग, ओएमक्यू) ने सम्मान प्राप्त किया। टाटा स्टील लिमिटेड के रॉ मटेरियल्स के उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने इस उपलब्धि पर कहा कि टाटा स्टील हमेशा से ही नवाचार और उत्तरदायी खनन पद्धतियों को अपनाने में अग्रणी रही है। यह पुरस्कार हमारे सतत खनन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और हरित व समावेशी भविष्य की दिशा में योगदान का प्रमाण है। टाटा स्टील अपने खनन क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन औद्योगिक मानकों को अपनाकर परिचालन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही है। कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहलें शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका और समुदाय कल्याण पर केंद्रित हैं।

इन्हें भी पढ़ें.