सरायकेला में आदिम जनजातियों की स्वास्थ्य जांच हेतु तीन मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू
डीसी नीतीश कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी, अब हर माह 24 दिन ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा

सरायकेला : प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत सरायकेला जिला मुख्यालय में मंगलवार को आदिम जनजातियों (पीवीटीजी समुदाय) की स्वास्थ्य जांच के लिए तीन मोबाइल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। यह मोबाइल यूनिट प्रत्येक माह 24 दिनों तक चांडिल, नीमडीह और कुचाई प्रखंड के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। यूनिट में चिकित्सक, नर्स, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य सहायक सहित पाँच सदस्यीय टीम तैनात रहेगी। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह पहल आदिम जनजातीय इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि मोबाइल यूनिट द्वारा 20 प्रकार की चिकित्सीय जांचें की जाएंगी जिनमें से कई की रिपोर्ट मौके पर ही मिल सकेगी। उपायुक्त ने आशा जताई कि यह सेवा ग्रामीण वनों में बसे लोगों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी और स्वास्थ्य सुविधा को अंतिम छोर तक पहुँचाने में मील का पत्थर बनेगी।