ताज़ा-ख़बर

राज्य स्तर पर पाकुड़ के तीन शिक्षक में हुए सम्मानित, मास्टर ट्रेनर के रूप में किए गए सम्मानित

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार2 घंटे पहलेझारखण्ड

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा मौजूद थे।

राज्य स्तर पर पाकुड़ के तीन शिक्षक में हुए सम्मानित, मास्टर ट्रेनर के रूप में किए गए सम्मानित

पाकुड़। शिक्षक दिवस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के सभागार में झारखंड के सभी जिले के दो दो सतत एवं पेशेवर विकास प्रशिक्षण योगदान देने के लिए दो-दो मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तर पर शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पाकुड से तीन शिक्षक में डायट पाकुड से दो डायट प्रभारी राकेश रजक एवं संकाय सदस्य रविकांत और प्राथमिक विद्यालय छोटी आलीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यजीत दास को सम्मानित किया गया। 3.jpg इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा मौजूद थे। जिन्होंने सभी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र ,एक शॉल एवं एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जे. सी.ई.आर.टी के उपनिदेशक प्रदीप चौबे एवं सहायक निदेशक बांके बिहारी सिंह आदि उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.