डिफू में कुआं खोदते समय दर्दनाक हादसा, दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत
कार्बी आंगलोंग में कुएं में उतरे मजदूरों की गई जान, जांच में जुटी पुलिस

असम के कार्बी आंगलोंग जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय शहर डिफू के डिमासा इलाके में कुआं खोदने के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। यह घटना डिफू डिमासा सालेम टीस गांव में उस समय हुई जब श्रमिक एक पुराने कुएं की खुदाई और गहराई बढ़ाने का कार्य कर रहे थे। पुलिस के अनुसार खुदाई के दौरान अचानक कुएं के अंदर जहरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते तीनों श्रमिक कुएं के भीतर बेहोश हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग तथा एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृत श्रमिकों की पहचान टीस तेरांग, हरि तैरन और लंसदर तेरांग के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि की जा सके। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि कुआं खोदने के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।