ताज़ा-ख़बर

धुर्वा डैम में दर्दनाक हादसा, जमशेदपुर के प्रिंसिपल जिला जज के दो बॉडीगार्ड व ड्राइवर की मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल, सुरक्षा प्रोटोकॉल, नाइट पेट्रोलिंग और पुलिस वाहन निगरानी पर उठे गंभीर प्रश्न

धुर्वा डैम में दर्दनाक हादसा, जमशेदपुर के प्रिंसिपल जिला जज के दो बॉडीगार्ड व ड्राइवर की मौत

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया जब नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम से तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज, जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सरकारी ड्राइवर सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना ने न सिर्फ राज्य में बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मंचों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तीनों अधिकारी एक स्विफ्ट कार से Judicial Academy से लौट रहे थे। धुर्वा डैम के पास तेज रफ्तार में वाहन अनियंत्रित हुआ और सीधे पानी में जा गिरा। स्थानीय लोग सबसे पहले घटनास्थल पर पहुँचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगड़ी और धुर्वा थाना पुलिस, गोताखोरों और ग्रामीणों की करीब 3 घंटे की संयुक्त कोशिश के बाद कार को बाहर निकाला गया। भीतर से तीनों शव मिले साथ ही दो पुलिस हथियार भी बरामद किए गए। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि मामला वाहन के नियंत्रण खोने से जुड़ा है हालांकि गाड़ी की तकनीकी जांच और सर्कमस्टैंशियल एनालिसिस अभी जारी है। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि VIP सुरक्षा में लगे कर्मियों का बिना एस्कॉर्ट, बिना GPS ट्रैकिंग और खराब रोशनी वाले खतरनाक मार्गों से गुजरना गंभीर प्रोटोकॉल चूक हो सकती है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, जिसमें CCTV फुटेज, वाहन की स्थिति, ब्रेक सिस्टम और नशीली पदार्थ सेवन की मेडिकल रिपोर्ट आदि शामिल होंगी। घटना ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.