डोडा में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, देश ने खोए 10 वीर सपूत
कर्तव्य पथ पर बलिदान, डोडा आर्मी ट्रक दुर्घटना में शहीद जवानों को नम आंखों से अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। सेना का एक वाहन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें 10 वीर जवानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब जवान ड्यूटी पर तैनाती के लिए जा रहे थे। पल भर में खुशियों से भरा सफर मातम में बदल गया। हादसे में शहीद हुए जवानों में सवार मनु, जॉबनजीत सिंह, मोहित, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, समीर सिंह, प्रद्युम्न लोहार, सुधीर नरवाल, हरे राम कुंवर, अजय लाकड़ा और रिंखिल बलियान शामिल हैं। ये सभी देश के अलग-अलग हिस्सों से ताल्लुक रखते थे और अपने-अपने परिवारों की उम्मीदों का सहारा थे। सेना के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन दुर्गम इलाके और गहरी खाई के कारण जवानों को बचाया नहीं जा सका। शहीदों के पार्थिव शरीरों को उनके पैतृक गांवों तक पहुंचाने की प्रक्रिया संबंधित सैन्य इकाइयों और स्टेशनों द्वारा समन्वय के साथ की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। देश अपने इन वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। शोकाकुल परिवारों के प्रति पूरा राष्ट्र संवेदना के साथ खड़ा है और ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।