ताज़ा-ख़बर

बालू मक्खी के प्रकोप को रोकथाम के लिए 18 से होगा कीटनाशक का छिड़काव :डॉ आलम

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 घंटे पहलेझारखण्ड

ट्रेनिंग में ट्रेनर राजकिशोर प्रसाद, शांतनु मंडल, फखरुद्दीन अहमद ने कर्मियों को ट्रेनिंग दी।

बालू मक्खी के प्रकोप को रोकथाम के लिए 18  से होगा कीटनाशक का छिड़काव :डॉ आलम

पाकुड़। बालू मक्खी को नष्ट करने के लिए सीएचसी पाकुड़ में सोमवार को एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर गुफरान आलम ने आईआरएस की ट्रेनिंग में बताया कि आगामी 18 मार्च से गांव गांव में बालू मक्की को नष्ट करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव अभियान चलाया जाएगा। बालू मक्खी से कालाजार नामक बीमारी होती है, इसके प्रभाव को रोकने के लिए सदर ब्लाक के 32 गांव में स्प्रे के माध्यम से कीटनाशी मेडिसिन का छिड़काव किया जाएगा। ट्रेनिंग में ट्रेनर राजकिशोर प्रसाद, शांतनु मंडल, फखरुद्दीन अहमद ने कर्मियों को ट्रेनिंग दी।

इन्हें भी पढ़ें.