आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू, जल्द मिलेंगी नई ट्रेनें : डीआरएम तरुण हुरिया
डीआरएम ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया जाएगा।

आदित्यपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मंगलवार सुबह आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 से ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत की। निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म से ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया है।
नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन तैयार
डीआरएम ने बताया कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नवनिर्मित भवन अब पूरी तरह कार्यरत हो चुका है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
आदित्यपुर में नई ट्रेनों की योजना
तरुण हुरिया ने जानकारी दी कि जल्द ही आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से कई नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
टाटानगर स्टेशन का लोड होगा कम
डीआरएम ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया जाएगा। इससे क्षेत्र के यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा। रेलवे के इस कदम से क्षेत्र के लोगों को न केवल आवागमन में सहूलियत मिलेगी, बल्कि टाटानगर स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने में भी मदद मिलेगी।