100 से अधिक कंपनियों को पछाड़ TSDPL ने हासिल किया शीर्ष सुरक्षा पुरस्कार, सुरक्षित कार्य संस्कृति का राष्ट्रीय मॉडल बना प्लांट
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कालिंगानगर को मिला कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024-25 का प्लैटिनम सम्मान

जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL), कालिंगानगर ने कार्यस्थल सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित Kalinga Safety Excellence Award - Platinum Category 2024–25 अपने नाम कर लिया है। ओडिशा के इंडियन क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज (IQEMS) द्वारा यह सम्मान फैक्ट्री एवं बॉयलर्स निदेशालय, ओडिशा सरकार के तत्वावधान में प्रदान किया गया। पुरस्कार के लिए देशभर की 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया था जिनमें से TSDPL ने तीन-स्तरीय कठोर मूल्यांकन में विस्तृत आवेदन, ऑनलाइन प्रस्तुति और विशेषज्ञों द्वारा ऑन-साइट आकलन को पार करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। 19-20 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में ओडिशा विधानसभा की सभापति सुश्री सुरमा पाधी और जाजपुर के सांसद डॉ. आर.एन. बेहेरा ने TSDPL को यह सम्मान प्रदान किया। कंपनी की ओर से यह पुरस्कार राजेश चौधरी, चीफ, TSDPL कालिंगानगर प्लांट ने ग्रहण किया। उनके साथ टिनप्लेट एवं मेटालिक्स डिवीजन के सेफ्टी चीफ, अगम कुमार भी उपस्थित रहे। राजेश चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि कंपनी की सुरक्षा उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि डिजिटलाइजेशन, ऑटोमेशन, कैमरा-आधारित निगरानी, सेफ्टी फेंसिंग, प्रिवेंटिव मेंटेनेंस और व्यवहारगत सुधार कार्यक्रमों ने पूरे प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत किया है।