टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, पांच वर्ष से चल रहा था फरार
वर्ष 2021 में पलामू के सहायक पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर की टीम के साथ मुठभेड़ में वह शामिल था।

तरहसी, पलामू: उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू उर्फ सहादेव गंझू उर्फ रोशन जी उर्फ रोशन गंझू उर्फ रंजन जी उर्फ रितेश जी उर्फ अभिषेक जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में उसे उसके घर लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाद गांव से गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बताते चलें कि उसके खिलाफ एक दर्जन आपराधिक मामले पलामू प्रमंडल के विभिन्न स्थानों में दर्ज है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। वर्ष 2021 में पलामू के सहायक पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर की टीम के साथ मुठभेड़ में वह शामिल था।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहदेव गंझू अपने घर पर देखा गया है। टीम बनाकर छापामारी की गई और उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके खिलाफ एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे अधिक बालूमाथ और छतरपुर में तीन-तीन मामले दर्ज हैं। मनिका थाना में दो, मनातू, पड़वा, पिपरवार और नौडिहा बाजार थाना में एक-एक मामले दर्ज है। उसके खिलाफ वर्ष 2020 में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था।