राजनगर में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का तांडव, ई-रिक्शा पर हाईवा पलटने से दो की मौत
चाईबासा-टाटा मार्ग फिर बना मौत का रास्ता, सड़क सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल

राजनगर : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक बार फिर मौत बनकर टूट पड़ी। बाकसाईं स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार से आ रही एक हाईवा अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर चल रहे एक ई-रिक्शा पर जा पलटी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में सहयोग करते हुए घायलों को तुरंत सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया जहां तीनों का उपचार जारी है। चाईबासा-टाटा मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ खड़ी कर दी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार, भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही और सड़क पर निगरानी की कमी इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हाईवा को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बीच प्रशासन पर सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग तेज हो गई है।