ताज़ा-ख़बर

सुबह-सुबह दो लोगों से हुई छिनतई

रिपोर्ट: Aman Kr Mishra216 दिन पहलेअपराध

सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ₹5 लाख से अधिक के सोने की चेन को छीनकर रामगढ़ पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी हैl

सुबह-सुबह दो लोगों से हुई छिनतई

रामगढ़: रामगढ़ शहर में पिछले कुछ दिनों से छिनतई की कई घटनाएं घट चुकी हैl दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार लुटेरे सोने की चैन छिनने में सफल हो रहे हैl रामगढ़ शहर में गुरुवार की सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पहली घटना को अंजाम शहर के झंडा चौक में दियाl शहर के झंडा चौक में होटल राज रसोई के मालिक अयोध्या प्रसाद के गले से अपराधियों ने सोने के महंगे चैन को छीन कर भाग निकलेl अयोध्या प्रसाद जब तक कुछ समझते तब तक अपराधी बाइक से गोला रोड की और भाग निकले l बाइक सवार अपराधियों ने होटल राज रसोई के सामने से सोने के चैन छिनने के उपरांत शहर के चट्टी बाजार में साहू धर्मशाला के निकट एक महिला के गले से भी महंगे सोने का चैन छीनाl महिला के गले से भी सोने के चैन करने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से आगे बढ़ते चले गए l 10 मिनट के अंदर अपराधियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दियाl शहर में सुबह-सुबह अपराधियों द्वारा दो लोगों के गले से सोने के चैन छिनने के बाद से लोग रामगढ़ पुलिस के कार्य पद्धति को लेकर चर्चा करने लगे हैंl सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ₹5 लाख से अधिक के सोने की चेन को छीनकर रामगढ़ पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी हैl सबसे आश्चर्य की बात यह है कि शहर में कहीं भी पुलिसिया व्यवस्था नजर नहीं आईl जिसका फायदा बाइक सवार अपराधियों ने उठा लिया हैl शहर में लगातार इस प्रकार की घट रही घटनाओं से लोग परेशान हो उठे हैंl

इन्हें भी पढ़ें.