अहले सुबह दो रेलगाड़ियों की भीषण टक्कर, दो लोको पायलट की मौत
फरक्का से ललमटिया जा रही कोयला लदी मालगाड़ी जब बरहेट स्टेशन पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकराई,

बरहेट: बरहेट में मंगलवार दो मालगाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवान घायल हो गए.
फरक्का से ललमटिया जा रही कोयला लदी मालगाड़ी जब बरहेट स्टेशन पर खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते आग लग गई.
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. एक लोको पायलट के शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरा शव मालगाड़ी के मलबे में फंसा हुआ है.
इस हादसे में घायल हुए चार रेलकर्मी और सीआईएसएफ जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. सभी का इलाज जारी है.जांच में जुटा रेलवे प्रशासन रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी परिचालन बाधित हो गया है और ट्रैक की मरम्मत में दो से तीन दिन लग सकते हैं.
हादसे के चलते रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है, जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही रुक गई है. प्रशासन यह जांच कर रहा है कि दोनों गाड़ियां एक ही पटरी पर कैसे आ गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, जिसमें रेलवे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की.