ताज़ा-ख़बर

सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर रिपोर्टिंग को लेकर सेविका-सहायिकाओं की कार्य समीक्षा बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट: MANISH 220 दिन पहलेझारखण्ड

सीडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर एप के जरिये प्रतिदिन रिपोर्ट अपलोड करना सुनिश्चित करें।

सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर रिपोर्टिंग को लेकर सेविका-सहायिकाओं की कार्य समीक्षा बैठक सम्पन्न

गम्हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के कार्यों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गम्हरिया की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने की। इस दौरान पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से सेविकाओं द्वारा प्रतिदिन की रिपोर्टिंग की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। सीडीपीओ ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सेविकाएं पोषण ट्रैकर एप के जरिये प्रतिदिन रिपोर्ट अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग के लिए पूर्व में उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन का समुचित उपयोग करें। बैठक में गम्हरिया प्रखंड के तीनों सेक्टरों से सैकड़ों सेविका और सहायिकाएं उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण रिपोर्ट अपलोड करने में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई। सीडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि ऐसी समस्याओं को वरीय स्तर पर उठाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को पोषण ट्रैकर से संबंधित कार्यों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि मातृ-शिशु पोषण से जुड़ी सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सके।

इन्हें भी पढ़ें.