ताज़ा-ख़बर

दुमका में अज्ञात हमलावरों ने युवती पर किया जानलेवा हमला, खून से लथपथ अवस्था में दूसरे गांव में मिली

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेअपराध

गंभीर हालत में पीड़िता मेडिकल कॉलेज रेफर, जांच में जुटी पुलिस

दुमका में अज्ञात हमलावरों ने युवती पर किया जानलेवा हमला, खून से लथपथ अवस्था में दूसरे गांव में मिली

दुमका : जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ओड़मो पंचायत अंतर्गत टेसाफुली गांव में बुधवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव निवासी निर्मल मरांडी के घर के आंगन में खून से लथपथ एक गंभीर रूप से घायल युवती गिरी मिली। निर्मल ने तत्काल ग्रामीणों को एकत्र कर इसकी सूचना गांव के प्रधान आनंद हांसदा को दी। प्रधान आनंद हांसदा ने बताया कि घायल युवती इस गांव की नहीं है। अज्ञात लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल किया है और वह भागते-भागते यहां आ पहुंची। घटना स्थल पर युवती बेहद कमजोर हालत में थी और कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी। ग्रामीणों का संदेह है कि पीड़िता पर हमला उसके पति ने ही किया है जिसने चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया। घायल युवती ने अपना नाम सोनम कुमारी बताया और कहा कि उसका घर गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मखनी गांव में है तथा पति का नाम विरेन महतो है। जानकारी मिलते ही गोपीकांदर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्मल मरांडी के घर से युवती को उठाकर काठीकुंड स्थित नयाडीह सनमत कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। गोपीकांदर पुलिस के एएसआई धर्मल मांझी ने बताया कि युवती के बोलने की स्थिति में आने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा और फिर आगे की जांच की दिशा तय होगी। फिलहाल इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.