शिलान्यास समारोह में हंगामा, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर भड़की जिला परिषद सदस्या
पोटका में डिग्री कॉलेज का कार्यक्रम गरमाया, प्रशासन ने संभाली स्थिति

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत खपरसाईं में रविवार को 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज के शिलान्यास समारोह के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कार्यक्रम में पहुंचीं जिला परिषद सदस्या सन मुनि सरदार ने मंच पर ही तीखा विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप था कि कॉलेज उनके पंचायत क्षेत्र में बन रहा है लेकिन शिलान्यास समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और हितधारकों को आमंत्रित तक नहीं किया गया। उन्होंने संवेदक और आयोजकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम में केवल विधायक और उनके कुछ समर्थकों को प्राथमिकता दी गई जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। सन मुनि सरदार के विरोध के बाद समारोह स्थल पर करीब आधे घंटे तक तनाव का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी जिससे स्थिति और संवेदनशील होती गई। तनाव बढ़ता देख पोटका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर माहौल को शांत कराया। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे किसी भी कार्यक्रम में सभी को समान रूप से शामिल किया जाएगा। इस बीच पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम नियमानुसार आयोजित किया गया है और इसमें किसी प्रकार का पक्षपात नहीं हुआ। स्थानीय लोग चाहते हैं कि क्षेत्र के विकास से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित की जाए ताकि जनभावनाओं का सम्मान बना रहे।