ताज़ा-ख़बर

हाथियों के बढ़ते आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने NH-143 किया जाम

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

फसलों की बर्बादी और जान का खतरा, सिमडेगा में वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

हाथियों के बढ़ते आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने NH-143 किया जाम

सिमडेगा : जिले के ठेठईटांगर प्रखंड में हाथियों के लगातार बढ़ते उत्पात ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जोराम पावर ग्रिड के पास बुधवार सुबह ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने सिमडेगा-राउरकेला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-143) पर सड़क जाम कर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से हाथियों का एक बड़ा झुंड आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास मंडरा रहा है जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के भय से वे खेतों में पक चुकी फसल काटने तक नहीं जा पा रहे हैं। झुंड आए दिन NH-143 तक चला आता है जिससे राहगीरों, दोपहिया चालकों और स्कूल आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ है। कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज़गी और बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के डर से रातें जागकर काटनी पड़ रही हैं। फसलें बर्बाद हो रही हैं, मवेशी सुरक्षित नहीं हैं और बच्चे भी स्कूल जाने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं जबकि राहत की कोई व्यवस्था ज़मीन पर नहीं दिख रही। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथियों के झुंड को तत्काल आबादी से दूर सुरक्षित मार्ग से भेजने, गांवों में रात्रि गश्ती बढ़ाने, फसल क्षति का मुआवजा देने और दीर्घकालिक समाधान तैयार करने की मांग की है। सड़क जाम के कारण NH-143 पर आवाजाही घंटों ठप रही और लंबा जाम लग गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से वार्ता कर समाधान की कोशिश कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.