ताज़ा-ख़बर

जंगली हाथियों के तांडव से ग्रामीण परेशान

रिपोर्ट: VBN News Desk100 दिन पहलेझारखण्ड

वन्य जीव प्यास ओर पेट की भूख मिटाने के लिए ग्रामीण आबादी क्षेत्र मे भटक रहा है

जंगली हाथियों के तांडव से ग्रामीण परेशान

Sagar Gope

चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड की उत्पात से ग्रामीण परेशान है। आए दिन हाथियों के झुंड भोजन पानी की तलाश में जंगल छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र मे प्रवेश कर रहें है।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी में भोजन और पानी की किल्लत के कारण यह वन्य जीव प्यास ओर पेट की भूख मिटाने के लिए ग्रामीण आबादी क्षेत्र मे भटक रहा है। सरकार द्वारा वन्य जीवों की भोजन एवं सुरक्षा के लिए हर बजट में करोड़ों रूपये खर्च करती है। इसके बाद भी वन विभाग वन्य जीवों के सुरक्षा में नाकाम है। गांव में विचरण के दौरान हाथियों का झुंड घरों को तोड़कर रखे अनाज और खेत की सब्जी खाकर भूख मिटा रहें है।

इन्हें भी पढ़ें.