ताज़ा-ख़बर

झरिया में हिंसक झड़प, पूर्व पार्षद और जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष के बीच विवाद ने लिया उग्र रूप, आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप

रिपोर्ट: VBN News Desk12 घंटे पहलेझारखण्ड

तीन घंटे तक जाम से ठप रही कोयला ढुलाई, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाला हालात, कई लोग घायल, मामला दर्ज

झरिया में हिंसक झड़प, पूर्व पार्षद और जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष के बीच विवाद ने लिया उग्र रूप, आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप

धनबाद : झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र के परसियाबाद मोड़ पर गुरुवार देर रात पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इलाके में करीब तीन घंटे तक अफरातफरी और सड़क जाम की स्थिति बनी रही। झड़प के दौरान आक्रोशित भीड़ में शामिल जेएलकेएम समर्थक डिस्को महतो ने आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। इससे भीड़ और उग्र हो गई और उन्होंने भौंरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई। कार्तिक महतो ने बताया कि क्षेत्र में हाइवा वाहनों से कीचड़ और प्रदूषण की समस्या बनी रहती है। गुरुवार को एक हाइवा के गुजरने से कीचड़ उछलने पर उन्होंने विरोध किया जिसके बाद हाइवा संचालक शिव कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और हमला कर दिया जिससे उनका दायां हाथ टूट गया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। घटना में कुछ महिलाओं को भी चोटें आईं। घायल कार्तिक महतो को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है। वहीं शिव कुमार यादव ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

इन्हें भी पढ़ें.