सरायकेला जिले के तीनों नगर निकायों में 23 फरवरी को मतदान, 1.84 लाख मतदाता करेंगे फैसला
आदित्यपुर, सरायकेला और कपाली में आचार संहिता लागू, पुलिस अलर्ट

सरायकेला : झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026 के तहत सरायकेला जिले के तीनों शहरी निकायों (आदित्यपुर नगर निगम, सरायकेला नगर पंचायत और कपाली नगर परिषद) में 23 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। जिले में कुल 1 लाख 84 हजार 417 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 92 हजार 756 पुरुष, 91 हजार 659 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतगणना 27 फरवरी को संपन्न होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आदित्यपुर नगर निगम में 1 लाख 39 हजार 889, सरायकेला नगर पंचायत में 10 हजार 762 और कपाली नगर परिषद में 33 हजार 766 मतदाता पंजीकृत हैं। नामांकन प्रक्रिया 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक चलेगी। 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीनों निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस की पूर्ण तैयारी की जानकारी दी। संवेदनशील बूथों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।