लंगूर वाइल्डलाइफ के हैं पार्ट, इन पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं : डॉ. डीएस श्रीवास्तव
वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य ने कहा : मामले को चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के समक्ष उठाएंगे, दिलाएंगे दोषियों को सजा

मेदिनीनगर (पलामू) : बोकारो में लंगूर को पकड़ने के लिए बोकारो वन विभाग द्वारा उठाए गए कदम की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी। लंगूर वाइल्ड लाइफ के पार्ट हैं। इन पर हो रहे अत्याचार को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मामले को वे चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के समक्ष उठाएंगे व दोषियों को सजा दिलाएंगे। उक्त बातें नेचर कंजर्वेशन सोसायटी के सचिव सह वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ डीएस श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखेंगे। डॉ डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी वन्य प्राणी के खिलाफ अत्याचार को वे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। कहा कि लंगूर की धर पकड़ के लिए उनकी पिटाई में लगे सभी स्टाफ का सस्पेंशन होना चाहिए। घटना पर इंक्वारी सेटअप होनी चाहिए। जिन पदाधिकारी ने लंगूरों को धर पकड़ के लिए पिटाई का ऑर्डर दिया होगा उन पर त्वरित एक्शन होना चाहिए। कहा कि इस घटना से वे काफी आश्चर्यचकित है कि आखिर वन विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी भी वन्यजीवों के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वन्य जीव बंदर, लंगूर सहित अन्य जंगली जानवर अपने भोजन की तलाश में जंगल पर आश्रित रहते हैं। लेकिन जब से जंगल में बाहरी लोगों का अतिक्रमण हुआ है वन्य जीव गांव व शहर की ओर भोजन की तलाश में आने लगे हैं। उन्होंने प्रश्न उठाया कि वन्य जीवों के खाने-पीने वाले फल, फूल, मधु, बेल, तुलसी, वन तुलसी आदि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में वन्य जीव जाएंगे कहां। वन्य जीव को जंगल में खाने-पीने की चीज नहीं मिलेगी तो वे निश्चित रूप से गांव व शहर की ओर अपना रुख करेंगे। लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए अपनाएं गए हथकंडे गैर जिम्मेदाराना व मानवता को शर्मसार करने वाला है। बताया जाता है कि बोकारो में एक लंगूर को काबू में करने के लिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जाता है कि बंदर ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी। आरोप है कि वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए लाठी- डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद बंदर को पिंजरे में कैद कर लिया गया। लंगूर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । इसमें वन विभाग के कर्मचारी बंदर को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इस घटना ने वन्यजीव प्रेमियों सहित आम जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है।