ताज़ा-ख़बर

चैनपुर में अचानक ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

रिपोर्ट: शनिरंजन 41 दिन पहलेझारखण्ड

खुशनुमा मौसम में राहगीर सड़क पर उतरकर ओलावृष्टि से हुई बर्फ के साथ इंजॉय कर फोटो खींचने लगे

चैनपुर में अचानक ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

चैनपुर-: चैनपुर में ठंड कम हो चुका था और लोगों को थोड़ी-थोड़ी गर्मी का एहसास भी होने लगा था। लोग अपना जैकेट, स्वेटर, और बक्सा में बंद कर चुके थे। लेकिन तभी मौसम ने अचानक करवट बदली और चैनपुर कुरुमगढ़ क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया। लोगों को चैनपुर में ही कश्मीर और मनाली का मजा आने लगा। खुशनुमा मौसम में राहगीर सड़क पर उतरकर ओलावृष्टि से हुई बर्फ के साथ इंजॉय कर फोटो खींचने लगे। लोगों ने काफी मजा किया और ओलावृष्टि के बाद के मौसम का आनंद लिया। लेकिन अचानक मौसम बदलने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड में और भी वृद्धि हो सकती है। लेकिन ओलावृष्टि और बारिश के बाद के मौसम ने लोगों को काफी खुशी दी। लोगों ने अपने घरों के बाहर निकलकर ओलावृष्टि का आनंद लिया और फोटो खींचे। चैनपुर में हुई अचानक ओलावृष्टि और बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। ओलावृष्टि का राहगीरों ने खूब लुफ्त उठाया। हालांकि अचानक बदले इस मौसम में ठंड को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। लोगों को फिर से स्वेटर जैकेट निकालना पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें.