कुरूमगढ़ वन क्षेत्र में हाथी प्रभावित 168 ग्रामीणों के बीच कुल 1997225 लाख के चेक का किया गया वितरण
रेंजर जगदीश राम ने मुआवजा राशि देते हुए ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

Report By Shani Ranjan
चैनपुर वन विभाग कार्यालय में गुरुवार को कुरूमगढ़ वन क्षेत्र में हाथी प्रभावित 168 ग्रामीणों के बीच कुल मुआवजा राशि 1997225 का चेक का वितरण वन क्षेत्र के पदाधिकारी जगदीश राम जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक के द्वारा चेक के माध्यम से किया गया। रेंजर जगदीश राम ने मुआवजा राशि देते हुए ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, उन्होंने बताया कि वैसे पीड़ित ग्रामीण जिनके घर फसल व पशु आदि जंगली हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था वैसे ग्रामीणों को मुआवजा दिया गया है वन क्षेत्र में आने वाले चैनपुर जारी व डुमरी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से पहुंचे हाथी प्रभावित ग्रामीणों को चेक मिलने से राहत मिली है आपको बता दे कि इन क्षेत्रों में जंगली हाथियों द्वारा आए दिन उत्पाद मचाते हुए गरीब किसानों के घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वहीं हाथी पीड़ित किसानों का मौके पर पहुंचकर वनकर्मी आकलन कर कागजी परिक्रिया करते हुए समय-समय पर मुआवजा देते हैं। मौके पर वनरक्षक चंद्रेश उरांव व कई वन कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।