ताज़ा-ख़बर

खूंटी में विधवा से दो लाख नकद और जेवरात की ठगी

रिपोर्ट: VBN News Desk581 दिन पहलेझारखण्ड

सुनीता जैसे ही पैदल जाने लगी, पीछे से एक बाइक आई और दोनों ठगों को बैठाकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ।

खूंटी में विधवा से दो लाख नकद और जेवरात की ठगी

खूंटी। जिला मुख्यालय के दतिया रोड में रहनेवाली एक विधवा महिला से दो ठगों ने शनिवार को दो लाख रुपये नकद जेवरात की ठगी कर ली और चंपत हो गए।

जानकारी के अनुसार दतिया रोड निवासी विधवा सुनीता देवी सब्जी बाजार की ओर जा रही थी। उसी दौरान दो ठग उसके पास आये। ठगों ने सुनीता देवी से कहा कि आप बहुत परेशान हैं। हम आपकी परेशानी को दूर कर देंग। यह कहकर उन्होंने सुनीता देवी पर पानी छिड़क दिया। इसके बाद सुनीता वपास अपने घर गई और दो लाख रुपये और कान की बाली लाकर उन्हें सौंप दिया। ठगों ने उसे 20 कदम चलने और पीछे मुड़कर नहीं देखने के लिए कहा।

सुनीता जैसे ही पैदल जाने लगी, पीछे से एक बाइक आई और दोनों ठगों को बैठाकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ। उसने इस संबंध में खूंटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। खूंटी थाने में की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.