ताज़ा-ख़बर

ट्रैफिक प्रभारी के सहयोग से महिला वकील को पैसा व बैग मिला वापस

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai9 घंटे पहलेझारखण्ड

सामान की पहचान करने के बाद ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बैग व राशि उपलब्ध कराई।

ट्रैफिक प्रभारी के सहयोग से महिला वकील को पैसा व बैग मिला वापस

मेदिनीनगर (पलामू) : ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के सहयोग से महिला वकील को पैसा व बैग वापस मिल गया है। समाल अहमद ने बताया कि महिला का बैग के साथ पैसे गिर गए थे। इसे सुरक्षार्थ छह मुहान स्थित पोस्ट पर रख दिया गया था। जानकारी मिलने के बाद अपने पति के साथ महिला वकील 36 वर्षीय वंदना कुमारी छह मुहान स्थित पोस्ट पर पहुंची।

उन्होंने ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद से बैग व राशि से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बैग में रखें सामानों के बारे में बात कही। सामान की पहचान करने के बाद ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बैग व राशि उपलब्ध कराई।

ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि वंदना कुमारी अपने पति अजय कुमार के साथ शाहपुर के विवेकानंद नगर रोड नंबर 2, चैनपुर में रहती हैं।

इन्हें भी पढ़ें.