ताज़ा-ख़बर

मेडिकल कैंप में फैमिली प्लानिंग के तहत 30 का हुआ ऑपरेशन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

मेडिकल कैंप में फैमिली  प्लानिंग के तहत 30 का हुआ ऑपरेशन

लिट्टीपाड़ा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर प्रखंड क्षेत्र के 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. बंध्याकरण शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश बेसरा, डॉ मनीष कुमार, एवं एनेस्थीसिया डॉ अमित कुमार उपस्थित थे. शिविर में ऑपरेशन से पहले महिलाओं का ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर, और हीमोग्लोबिन आदि का जांच किया गया. जांच में सामान्य पाए जाने पर महिलाओं को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. शिविर में बंध्याकरण का ऑपरेशन डॉक्टर मनीष कुमार सिंहा के द्वारा 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. ओर उत्प्रेरक सहिया को 300 रुपये का भुगतान किया जाता है. बताया ऑपरेशन और दवाई भी सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं.

इन्हें भी पढ़ें.