ताज़ा-ख़बर

अमरापारा में दिवंगत गुरुजी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

शोक सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अमरापारा में दिवंगत गुरुजी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पाकुड़। दिशाेम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अमड़ापाड़ा बाजार स्थित संतोष भगत के आवास पर गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ता द्वारा शोक सभा आयोजन किया। 2.jpg शोक सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर मल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला सदस्य नारायण भगत,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कॉर्नेलियुश हेंब्रम,संतोष भगत, तनवीर अली, बेंजामिन मरांडी, मीनू मरांडी, राजीव भगत, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।

उधर रस्सी टोला में अमरापारा पंचायत अध्यक्ष चारलेस मरांडी के अगुवाई में शोक सभा आयोजित की गई। सभा में मंटू भगत, दीपांकर भगत, पुरण मुर्मू, मोनू हेंब्रम, निर्मला टुडू, मैरी हांसदा,अंजली हांसदा,कारी मरांडी, कीनू हेंब्रम मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.