ताज़ा-ख़बर

मजदूरी की राशि में बढ़ोतरी करने को ले श्रमिको ने किया काम बंद

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार9 घंटे पहलेझारखण्ड

प्रतिदिन खाद्य पदार्थ सहित अन्य वस्तुओं की मूल्य वृद्धि से हम काफी परेशान है। हमे 400 रुपये मजदूरी राशि मिलती है।

मजदूरी की राशि में बढ़ोतरी करने  को ले श्रमिको ने किया काम बंद

हिरणपुर: महंगाई को देखते हुए दिहाड़ी मजदूरों ने पारिश्रमिक राशि बढ़ोत्तरी को लेकर शुक्रवार को दर्जनों मजदूरों ने दामिन डाक बंगला जबरदहा परिसर में एकत्रित होकर मजदूरी करने से साफ इंकार कर दिया। हिरणपुर बाजार स्थित घरो व दुकानों में मजदूरी करने वर्षो से सुदूर क्षेत्रो के लोग आते है।

जिसमे बरमसिया , बिन्दादिह , डांगापाड़ा , करणघाटी , जामपुर , घाघरजानि, हाथीगढ़ सहित लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कई गांवों से मजदूर, मजदूरी करने पहुंचते है। वर्तमान में मजदूरों को प्रतिदिन पारिश्रमिक के रूप में 400 रुपये दिया जाता है , पर अब मजदूरों ने 500 रुपये की पारिश्रमिक राशि की मांग की है। बड़ासरसा के मजदूर जोगेश्वर यादव , भीखू मिया झेनागड़िया , छोटो मिया , मोहन किस्कु , मागु पहाड़िया , सुनील हेम्ब्रम आदि ने बताया कि हमलोग काफी गरीब लोग है। परिवार की भरणपोषण के लिए दूरदराज से यहां आकर मजदूरी करते आ रहे है।

सुबह आकर शाम को घर लौटते है। प्रतिदिन खाद्य पदार्थ सहित अन्य वस्तुओं की मूल्य वृद्धि से हम काफी परेशान है। हमे 400 रुपये मजदूरी राशि मिलती है। जो वर्षो से जस की तस है। पारिश्रमिक कम रहने से परिवार की जीवनयापन में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। जबकि कार्य भी हमे काफी मेहनत के साथ करना पड़ रहा है।

इसलिए हमलोगों को प्रतिदिन 500 रुपये मजदूरी राशि देना होगा। नही तो हमलोग किसी घर व दुकान या किसी निर्माण कार्य मे काम नही करेंगे। बहरहाल मजदूरों की इस कामबंदी से बाजार में काफी असर पड़ा है।

इन्हें भी पढ़ें.