ताज़ा-ख़बर

खरसावां के बुरुडीह में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर, डीसी-एसपी-डीडीसी ने किया सेवाओं का व्यापक निरीक्षण

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सभी आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण का डीसी का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

खरसावां के बुरुडीह में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर, डीसी-एसपी-डीडीसी ने किया सेवाओं का व्यापक निरीक्षण

सरायकेला : खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत तथा उप विकास आयुक्त रीना हांसदा उपस्थित रहे। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सेवाओं, प्राप्त आवेदनों और उनकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन की सही, पूर्ण और समय पर प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए तथा लाभुकों को योजनाओं का लाभ स्थल पर ही प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शासन-प्रशासन को जनता के निकट लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र और भूमि सेवाओं से संबंधित आवेदनों के त्वरित समाधान का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों की दैनिक मॉनिटरिंग की जाएगी तथा समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण न करने वाले विभागों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई पर विचार होगा।

इन्हें भी पढ़ें.