शादी में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत, रोहतास पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
थनुआ गांव में बारात की खुशी मातम में बदली, एसपी-एसडीपीओ मौके पर पहुँचे

रोहतास : जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान बीती रात एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नंदन कुमार सिंह, निवासी बक्सर जिले के ईटाढ़ी थाना क्षेत्र के ईटाढ़ी गांव, पुत्र स्व. विजय बहादुर सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह रात में ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हादसा रविवार देर रात लगभग एक बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में हर्ष फायरिंग को ही मौत का कारण बताया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए रोहतास एसपी रौशन कुमार और सदर डीएसपी दिलीप कुमार भी थनुआ गांव पहुंचे और जांच दल से विस्तृत रिपोर्ट ली। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद किया है जिसे जांच के लिए भेजा गया है। मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और समारोहों में अवैध फायरिंग के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।