जिप अध्यक्ष जूली गुरु जी के निधन पर जताया शोक, नेमरा में आयोजित अंत्येष्टि में होंगी शामिल
जूली ने कहा कि शिबू सोरेन ने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीतिक नहीं की, ना अपने लिए बंगला मांगा ना विशेष सुविधा।

पाकुड़। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पार्टी के सुप्रीमो रहे शिबू सोरेन के निधन पर जिला परिषद की अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने शोक जताते हुए कहा कि झारखंड के इतिहास का एक अध्याय आज समाप्त हो गया। गुरुजी झामुमो के संस्थापक और हम आदिवासी भाई-बहन ढिशुम गुरु के निधन से गहरा दुख और आहत हुआ है।
उन्होंने कहा कि उन्हें मै नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं । ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और इस दुख की बेला में उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जूली ने बताया कि वे नेमरा में आज आयोजित गुरुजी के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए निकल गई हैं। अपराह्न में आयोजित अंत्येष्टि समारोह में शामिल होकर गुरु जी को अंतिम जोहार कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
जूली ने कहा कि शिबू सोरेन ने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीतिक नहीं की, ना अपने लिए बंगला मांगा ना विशेष सुविधा। जब लालू प्रसाद जैसे नेताओं की तूती बोलती थी तब भी गुरु जी स्वतंत्र आवाज़ बने रहे । उनके लिए राजनीतिक सत्ता नहीं संघर्ष ही निरंतर थी। उनकी बनाई पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा आज राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है और उनके बेटे हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं। झामुमो के लोग पार्टी और संघर्ष और विचार की विरासत मानते हैं।