ताज़ा-ख़बर

जिप अध्यक्ष ने तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, विनर टीम को नगद पुरस्कार सौपा

रिपोर्ट: 107 दिन पहलेझारखण्ड

पाकुड़। आदिवासी दीवाना क्लब लालचूवा बड़ा केंदूवा महेशपुर में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। 1.jpg

टूर्नामेंट बॉयज और गर्ल्स ग्रुप का अलग-अलग आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 32 टीम ने भाग लिया, इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि खेल के मैदान में हार जीत लगा रहता है। दो टीम के बीच आयोजित फाइनल मैच में एक की हार और एक की जीत होती है। हारी हुई टीम को निराश नहीं होना चाहिए, उन्हें आगे अपने खेल का और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

झारखंड सरकार गांव और पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजना चल रही हैं। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की शुरुआत की गई है ।इस मौके पर विनर टीम और रनर टीम को जिप अध्यक्ष के द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में स्थानीय मुखिया मनोज मरांडी ,संतोष, अरविंद, क्लब के अध्यक्ष जर्मन टुडू ,बुद्धि लाल ,शिवेशवर टुडू ने सहयोग किया।

इन्हें भी पढ़ें.