चाईबासा में बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े बदमाश
यह घटना चाईबासा बस स्टैंड परिसर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में घटी जहां मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी पहुंचे और काउंटर में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए।

चाईबासा : शहर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह घटना चाईबासा बस स्टैंड परिसर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में घटी जहां मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी पहुंचे और काउंटर में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ ले गए जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। बैंक लूट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।