150 कार्डधारियों को नहीं मिला दिसंबर का राशन, विभागीय अव्यवस्था से लोग परेशान
इस संबंध में प्रभारी मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) राजेश कुमार ने भी दिसंबर माह का राशन वितरण नहीं होने की पुष्टि की है।

बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बगीचा अखरा कोलपुरवा क्षेत्र के लगभग 150 राशन कार्डधारियों को अब तक दिसंबर माह का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। राशन नहीं मिलने से गरीब और जरूरतमंद कार्डधारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में राशन की कमी से परिवारों की दैनिक जरूरतें प्रभावित हो रही हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (जविप्र) के डीलर कासिम के खाते से दिसंबर माह का राशन क्लोजिंग बैलेंस के तहत काट लिया गया है। बताया गया कि पूर्व माह का कुछ राशन शेष रहने के कारण विभागीय प्रणाली में उसे समायोजित कर दिया गया, जिसके चलते नए राशन का आवंटन नहीं हो सका। इसका सीधा असर क्षेत्र के कार्डधारियों पर पड़ा और उन्हें दिसंबर का राशन नहीं मिल पाया।
इस संबंध में प्रभारी मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) राजेश कुमार ने भी दिसंबर माह का राशन वितरण नहीं होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है। जिला स्तर पर यह जांच की जा रही है कि क्लोजिंग बैलेंस के तहत किस माह में कितना राशन काटा गया और यह प्रक्रिया किस नियम के अंतर्गत की गई।
कार्डधारियों का कहना है कि विभागीय गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिसंबर माह का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।