गोला में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से 45 हजार की छिनतई, बाइक सवार अपराधी फरार
अबूआ आवास के छत की ढलाई के लिए ही वे राशि निकालने बैंक गए थे।

रामगढ़ : गोला प्रखंड के चोकाद पंचायत अंतर्गत उपर खखरा गांव निवासी मुनूवा मांझी और उसकी पत्नी शीतली देवी से 45 हजार रुपये की छिनतई की घटना सामने आई है। दंपती बैंक ऑफ इंडिया, मगनपुर शाखा से अबुवा आवास की राशि निकालकर घर लौट रहे थे, तभी चक्रवाली गांव के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनकी पत्नी के हाथ से पैसे से भरी थैली छीन ली और पेटरवार की ओर भाग निकले। दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। पीड़ित मुनूवा मांझी ने बताया कि उनके नाम पर अबुवा आवास योजना के तहत स्वीकृति मिली थी और मकान की दीवार तक का काम पूरा हो चुका था। छत की ढलाई के लिए ही वे राशि निकालने बैंक गए थे। घटना के बाद से पीड़ित दंपती काफी सदमे और चिंता में हैं। समाचार भेजे जाने तक थाने में कोई लिखित आवेदन दर्ज नहीं कराया गया था। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।