पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 50 हिंदुओं ने कबूला इस्लाम
एक रिपोर्ट के अनुसार ये लोग प्रांत के मीरपुरखास क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से हैं और इन्होंने शहर के बैत-उल ईमान न्यू मुस्लिम कॉलोनी मदरसे में आयोजित एक समारोह में धर्म बदला।
Islamabad : पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में 10 हिन्दू परिवार के 50 सदस्यों ने धर्म परिवर्तन करते हुए इस्लाम कबूल कर लिया है। इस ताजा घटनाक्रम को लेकर चिंतित हिंदू कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सामूहिक धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप लगाया है।
मदरसे की देखभाल करने वालों में शामिल कारी तैमूर राजपूत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 10 परिवारों के कम से कम 50 सदस्यों ने इस्लाम कबूला है, जिनमें 23 महिलाएं और एक साल की बच्ची शामिल है। खबर के अनुसार धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद तल्हा महमूद के बेटे मोहम्मद शमरोज खान ने धर्मांतरण समारोह में शिकरत की।
राजपूत ने मोहम्मद शमरोज खान के हवाले से कहा कि उन सभी ने अपनी इच्छा से इस्लाम कबूला है। किसी ने उन्हें मजबूर नहीं किया। वहीं सामूहिक धर्मांतरण से परेशान हिंदू कार्यकर्ताओं ने गुस्से के साथ निराशा व्यक्त की। धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक हिंदू कार्यकर्ता फकीर शिव कुच्ची ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार खुद इस धर्मांतरण में शामिल है।
उन्होंने कहा कि कई वर्षों से समुदाय के सदस्य सरकार से धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंध में धर्मांतरण एक गंभीर मुद्दा है और इसे रोकने के लिए उपाय करने के बजाय संघीय मंत्री का बेटा धर्मांतरण कार्यक्रम में शिरकत करता है।