रामगढ़: गोला पुलिस की गश्ती में कार से 51 लाख की बरामदगी, आयकर विभाग कर रही जांच
नोट गिनती मशीन के साथ थाना पहुंची टीम, भारी सुरक्षा के बीच एसबीआई कैंट में जमा की गई राशि

रामगढ़ : जिले के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती के दौरान कार से बरामद किए गए 51 लाख रुपये की गिनती मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने की। टीम थाना परिसर में नोट गिनती मशीन लेकर पहुंची और करीब 102 बंडल 500-500 रुपये के नोटों की गिनती कर 10,200 नोट बरामद किए। गिनती पूरी होने के बाद विभाग ने पूरी राशि को पुलिस सुरक्षा के बीच एसबीआई रामगढ़ कैंट में जमा कराया। इस दौरान थाना में आम लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया था। आयकर विभाग के रामगढ़ इंचार्ज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने लिखित रूप से गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप को जानकारी दी और पुलिस सहयोग से नकदी को सुरक्षित ले जाया गया। गौरतलब है कि 28 अगस्त की रात गश्ती के दौरान एसआई रंजन ओझा ने वाहन चेकिंग में एक कार से यह राशि बरामद की थी। कार में सवार दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह रकम बोकारो के एक अधिकारी की बताई जा रही है, जो जमीन बिक्री से जुड़ी थी और उसके निजी चालक के माध्यम से बोकारो ले जाई जा रही थी। मामले की जांच जारी है और स्पष्ट तथ्य जांच के बाद सामने आएंगे।