पहलगाम आतंकी हमले के बाद झारखंड में ATS की छापेमारी
पति-पत्नी समेत 6 हिरासत में; आतंकी संगठन डार्क वेब से संबंध!
धनबाद में एटीएस ने वासेपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पुलवामा हमले से कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। छापेमारी में हथियार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और भड़काऊ धार्मिक पुस्तकें बरामद की गई हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को मिली खुफिया सूचना के आधार पर धनबाद के वासेपुर समेत कई लोकेशन पर छापेमारी की गई। एटीएस के एसपी ऋषभ झा खुद इस छापेमारी को लीड कर रहे हैं। अब तक इस कार्रवाई में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलवामा हमले से कनेक्शन जुड़े होने की संभावना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इनका कनेक्शन पुलवामा हमले से जुड़े होने की संभावना है। इसकी खुफिया जानकारी मिलने के बाद झरखंड एटीएस की टीम ने बैंकमोड थाना क्षेत्र के वासेपुर और भूली थाना क्षेत्र के 9 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान के अलावा भड़काऊ धार्मिक पुस्तकें बरामद की गई हैं।
वासेपुर समेत 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा खुद इस छापेमारी टीम को लीड कर रहे हैं। वे फिलहाल धनबाद में ही मौजूद है। झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकी संगठन से धनबाद के कुछ युवकों के द्वारा संबंध सामने आने के बाद झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद में वासेपुर सहित 15 लोकेशन पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
हथियार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और हथियार बरामद
वासेपुर के नूर मस्जिद वाले इलाके में छापेमारी के दौरान दो उम्दा किस्म के पिस्तौल, कारतूस के साथ-साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित लिटरेचर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। जहां छापेमारी हो रही है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आतंकी संगठन डार्क वेब के जरिए जुड़े रहने की आशंका
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक छापेमारी में कुल छह संदिग्धों को डिटेन किया गया है। डिटेल किए गए सभी युवक संदिग्ध आतंकी संगठन से डार्क वेब के जरिए जुड़े हुए थे। एटीएस एसपी ऋषभ झा और उनकी पूरी टीम डिटेन किए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।
इन स्थानों पर की गई है छापेमारी
टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास सबसे पहले दबिश दिया। इसके बाद वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है। इसमें आयान और उसकी पत्नी शबनम शामिल है। छापेमारी के दौरान दंपती के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं।
एटीएस की टीम ने इसके अलावा वासेपुर से ही युसूफ और कौशर नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया हैं। इसके बाद टीम वासेपुर के गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची। और कई स्थानों पर छापेमारी की है।
एटीएस की टीम ने भूली ए ब्लॉक स्थित क्वार्टर संख्या 398 में भी छापेमारी की। यहां रहने वाले हारून रसीद से टीम ने घंटों पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम हारून रसीद के बेटे को खोजते हुए हुए भूली पहुंची थी। हारून रसीद का बेटा दुबई में रहता है। धनबाद के स्थानीय पुलिस की सहायता से एटीएस की छापेमारी लगातार जारी है। जबकि भूली ओपी में धनबाद डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए है।
पहलगाम घटना के बीच एटीएस की बड़ी कार्रवाई
पहलगाम की आतंकी घटना के बाद देश में जहां अलर्ट है। ऐसे में झारखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। झारखंड से पहले भी आतंकियों के तार जुड़ते रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर एटीएस की बैन इस्लामीक संगठन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अहम खुलासे हो सकते हैं। खासकर ऐसे समय में जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। तब झारखंड एटीएस की कार्रवाई को बेहद अहम माना जा सकता है।