ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, पंचायत के विकास हेतु 9 विषयों पर चर्चा
इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत के विकास हेतु 9 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सरायकेला प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस आयोजन का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सरायकेला, मुखियागण एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत के विकास हेतु 9 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। हर एक विषय पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित भूपेंद्र महतो, प्रखंड समन्वयक, पंचायती राज सरायकेला तथा अखिलेश पांडे, प्रखंड समन्वयक , पंचायती राज गम्हरिया प्रखंड द्वारा विस्तार से चर्चा के माध्यम से विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया। राज्य सरकार की सोच और पंचायतों के सशक्तिकरण हेतु बनाए गए सभी प्रकार के नियम और विकास की योजनाओं से उपस्थित सभी को परिचित कराया गया । कार्यशाला के दौरान प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम भी आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित प्रतिभागी द्वारा विभिन्न विषयों के संबंध में प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर उपस्थित प्रशिक्षक के द्वारा दिया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला ने सशक्त पंचायत के लिए विभिन्न विषयों को बारीकी से जानने और समझने की अपील उपस्थित सभी मुखिया एवं अन्य प्रतिभागियों से किया कि किस प्रकार एक पंचायत को महिला हितैषी बनाया जा सकता है, वन एवं पर्यावरण संरक्षण के दिशा में किस प्रकार कार्य किया जा सकता है, पंचायत को स्वच्छ पंचायत की श्रेणी में किस प्रकार लाया जा सकता है और कैसे इसे रोजगारोन्मुखी बनाया जा सकता है आदि। कार्यशाला के दौरान ही ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मिशन Life (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) विषय से संबंधित वीडियो के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला द्वारा किया गया । मिशन लाइफ के तहत 7 विषयों का समावेश किया गया है जिसमें मुख्य रुप से ऊर्जा की बचत किस प्रकार से कर सकते हैं, जल संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है, ई-कचरा का निपटान किस प्रकार कर सकते हैं एवं अन्य विषय सम्मिलित रहे। इस कार्यशाला में सभी मुखियागण, सभी पंचायत समिति सदस्यगण ,सभी पंचायत सचिव , जेएसएलपीएस से संबद्ध महिला समूह, जल सहिया एवं अन्य विभागीय योजनाओं से संबद्ध पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।