ताज़ा-ख़बर

65 वर्षीय दादी की गला रेतकर हत्या, चार साल की पोती के पास मिला शव, गोराडीह गांव में पसरा मातम

रिपोर्ट: VBN News Desk16 घंटे पहलेअपराध

गोड्डा में इंसानियत हुई शर्मसार, पुलिस ने मृतका के दामाद को लिया हिरासत में, पूरे गांव में दहशत का माहौल

65 वर्षीय दादी की गला रेतकर हत्या, चार साल की पोती के पास मिला शव, गोराडीह गांव में पसरा मातम

गोड्डा : जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। गांव की 65 वर्षीय सोना भानु खातून की बीती रात गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह अपनी चार साल की पोती के साथ घर में अकेली सोई हुई थीं। सुबह जब वह देर तक नहीं उठीं तो पड़ोसी देखने पहुंचे, वहां का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। महिला का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था और बगल में उनकी मासूम पोती रो रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत बोआरीजोर थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव और महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिवार की स्थिति बेहद दयनीय बताई जा रही है, उनका एक बेटा जेल में है दूसरा मानसिक रूप से अस्वस्थ जबकि दोनों बेटियां दिल्ली में रहकर काम करती हैं। गांव वालों के अनुसार महिला अक्सर पोती के साथ अकेली रहती थीं और गांव में सबकी मदद किया करती थीं। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हत्या के शक में मृतका के दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। गोराडीह गांव में इस निर्मम हत्या से मातम पसर गया है। लोगों के चेहरे पर भय और आक्रोश दोनों झलक रहे हैं। हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि आख़िर एक मासूम बच्ची की आंखों के सामने उसकी दादी की जान क्यों ले ली गई?

इन्हें भी पढ़ें.